हिंदू मुस्लिम एकता परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन ने आयुक्त से की मुलाकात

जबलपुर।कोरोना वायरस की महामारी के साथ साथ हम उन समस्याओं से भी जूझ रहे हैं जो आम दिनों में रहा करती थी और आम समस्याओं से जूझते हुए ही कोरोना वायरस के साथ भी हमें लड़ना पड़ रहा था लेकिन कोरोनावायरस के लोगों के चलते दूसरी समस्याओं में काफी कमी आ गई थी। जैसे वे अपराध जो आम दिनों में हुए हुआ करते थे वह ना के बराबर हो गए थे और भी अन्य समस्याएं गायब थी। लेकिन जैसे जैसे लाक डॉउन खुल रहा है वैसे-वैसे वे सारी समस्याएं भी एक बार सिर उठाने लगी हैं। जो आम दिनों में हुआ करती थी। जनता की अपनी समस्याएं हैं और ऐसे ही तमाम समस्याओं को लेकर हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय एकता परिषद के राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद साबिर उस्मानी ने संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी से मुलाकात की। उनसे जन समस्याओं पर चर्चा की। चर्चा के दौरान आयुक्त महोदय ने उनकी समस्याओं पर गौर किया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।



