मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत

जबलपुर दर्पण। भाजयुमो नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सरताज मंज़िल अंसारी, अकील अहमद अंसारी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के युवाओं ने मध्यप्रदेश भाजपा युवामोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नगर आगमन पर रानीताल स्तिथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर वैभव पवार ने कहा के आजादी के बाद से ही मुस्लिम समाज को कांग्रेस ने सिर्फ अपना वोट बैंक समझा और इन्हें मूल विकास से दूर रख्खा, मगर पिछले कई वर्षों से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार की जन हितैषी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पूरे मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में मुस्लिम युवा भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं और अपने समाज के विकास मे अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं,, पिछले कई वर्षों से पूरे मुस्लिम क्षेत्र में भाजपा से अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे सरताज मंज़िल ने कहा के श्री वैभव पवार जी के जबलपुर के अगले दौरे पर मुस्लिम क्षेत्र शहीद अब्दुल हमीद मण्डल में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमे बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के यूवाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी, इस अवसर पर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष अकील अहमद अंसारी, सरताज मंज़िल अंसारी, फैसल अंसारी, अयाज अंसारी, गुड्डू अकील अंसारी, महफूज अंसारी, हाफिज आबिद अंसारी, फरहान अंसारी, मोहम्मद हाशिम, मुशर्रत अली अंसारी, शहबाज अंसारी, जफर अहमद, शमीम अंसारी, गुलाम हुसैन, मोहम्मद महमूद, रईस अंसारी, रुखसार अंसारी, एवं अंसारी समाज के आदि युवा उपस्तिथ रहे।



