कोविड -19 मूल्य प्रणाली राजनीति और शिक्षा के लिए निहितार्थ पर बेविनार

जबलपुर। संत अलॉयसियस स्वशासी महाविद्यालय जबलपुर के राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा कोविड-19 मूल्य प्रणाली और शिक्षा के लिए निहितार्थ विषय पर 24 मई 2020 को एक राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. रामशंकर विभागध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग निदेशक अंबेडकर स्टडी सेंटर निदेशक भारतीय ज्ञान शोध पीठ रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर एवं प्रो. अभय कुमार कुलपति आईईसी यूनिवर्सिटी बड्डी सोलन की उपस्थिति रही। इस बेविनार के प्रभावी सत्र में देश के विभिन्न भागों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर वलन आरासू ने अपने संदेश में कहा कि इस विषम दौर में शिक्षक को शोध एवं शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हेतु कृतसंकल्प रहना चाहिए। बेविनार के सफल आयोजन में विभाग अध्यक्ष डॉ तुहीना जौहरी, डॉ विश्वास पटेल, एवं डॉ प्रियंका शर्मा की मुख्य भूमिका रही।



