हितकारिणी महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन लर्निंग विषय पर वेबिनार संपन्न


जबलपुर। कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी ने मानव जीवन को ना केवल प्रभावित किया है बल्कि मानवीय जीवन शैली को भी बदलने लगा है। बहुत सारी परंपरागत चीजों ने अपना स्वरूप बदलना शुरू किया है और इसी तरह ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई अध्ययन अध्यापन का कार्य किस प्रकार हो सके इस विषय को लेकर के अब नए नए विचार सामने आने लगे हैं और कई चिंताएं भी सामने आने लगी इन्हीं तमाम विषयों पर ऑनलाइन लर्निंग विषय पर एक व्यवहार का आयोजन कितनी महिला महाविद्यालय द्वारा किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
हितकारिणी महिला महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन लर्निंग विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन हितकारिणी महिला महाविद्यालय द्वारा इंपैक्ट ऑफ ऑनलाइन लर्निंग during कोविड-19 विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन कौशल विकास संस्थान रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में किया गया मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में मनु प्रताप सिंह वर्मा विभागाध्यक्ष आईटी, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा रहे कार्यशाला का उद्धाटन कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य ऑनलाइन शिक्षा का ही है समस्त महाविद्यालय और प्राध्यापकों को ऑनलाइन शिक्षण की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है इस लाक डाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा को कैसे हम शिक्षा जगत में नई तकनीकी के रूप में उपयोग कर सकते हैं इस विषय पर आयोजित कार्यशाला का लाभ निश्चित ही प्राध्यापक और प्रतिभागियों को मिलेगा समस्त अध्यापकों से मेरा अनुरोध है कि इस कार्यशाला से सीखे गए अनुप्रयोगों को वह अपनी अध्ययन की विधाओं में शामिल करें और छात्र छात्राओं को इसका लाभ पहुंचाएं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनु प्रताप जी नेऑनलाइन लर्निंग के सारे आयामों को विस्तार रूप में प्रतिभागियों को बताया उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लर्निंग में किन-किन टूल्स प्लेटफॉर्म्स का उपयोग किया जाता है हम कैसे सरल ऐप्स के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षण सुविधा प्रदान कर सकते हैं यह कोई बहुत कठिन तकनीकी नहीं है सामान्य मोबाइल और कंप्यूटर चलाने वाला व्यक्ति भी इस तकनीकी को सरलता से सीख सकता है बस सीखने की जिज्ञासा होना आवश्यक है उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में ऑनलाइन लर्निंग को समझाया इस कार्यशाला में जबलपुर के साथ-साथ दिल्ली आगरा इलाहाबाद जयपुर गुजरात हैदराबाद उड़ीसा इंदौर भोपाल और जबलपुर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष एडवोकेट कमल कुमार जैन ने कार्यशाला के आयोजन के लिए कौशल विकास विभाग के संचालक प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह सहायक प्राध्यापक डॉ अजय मिश्रा डॉ मीनल दुबे का आभार व्यक्त किया और कहा कि आगे भी महिला महाविद्यालय द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे जिससे कि समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिल सके कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा प्रश्न भी पूछे गए जिनका उत्तर मुख्य वक्ता द्वारा देकर प्रतिभागियों को संतुष्ट किया गया कार्यशाला के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ निलेश पांडे ने किया



