चैतन्य देवियों के अद्भुत दर्शन का आयोजन

जबलपुर दर्पण । हाल ही में जबलपुर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद आशीष दुबे जी ने चैतन्य देवियों के दर्शन के बाद अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ये झाकियाँ अनुशासन और एकाग्रता का प्रतीक हैं और ईश्वरीय शक्तियों की सहज अनुभूति का सरल माध्यम प्रदान करती हैं। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी भावना दीदी जी ने सभी को चैतन्य देवियों के अद्भुत दर्शन के लिए प्रेरित किया और राजयोग मेडिटेशन को अपनाने की सलाह दी, जिससे लोग अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकें। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन कर झांकी का शुभारंभ किया गया, जिसमें सांसद आशीष दुबे जी, भावना दीदी जी, ब्रह्मा कुमारी वर्षा, व्यवसायी भ्राता बॉबी जायसवाल, और सिविल इंजीनियर भ्राता संतोष एवं भ्राता परेश ने मिलकर माँ आदि शक्ति की आरती की। इस आयोजन ने उपस्थित सभी व्यक्तियों में दिव्य शक्तियों का अनुभव कराकर आध्यात्मिकता की ओर एक नई दिशा दिखाई।



