एसडीएम आधारताल ने की कार्यवाहीः अनियमितता पाए जाने पर 396 क्विंटल मूंग जप्त
जबलपुर दर्पण। मूंग खरीदी में अनियमितता किये जाने की प्राप्त शिकायत पर आज बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी अधारताल नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं मंडी कर्मचारियों के दल द्वारा कृषि उपज मंडी जबलपुर स्थित खुशी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम की जांच की गई । जांच के दौरान खुशी ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम में लगभग 396 क्विंटल मूंग व कचरा युक्त मूंग की कतरन का भण्डारण पाया गया ।
नायब तहसीलदार आधारताल संदीप जायसवाल के अनुसार संबंध में खुशी ट्रेडिंग कम्पनी के प्रोपराइटर सुनील कुमार साहू से पूछताछ की गई और स्टॉक पंजी मांगी गई । लेकिन इस बारे में वो न तो कोई स्पष्ट जबाब दे सके और उनके द्वारा स्टॉक पंजी का न होना बताया गया । नायब तहसीलदार आधारताल ने बताया जांच दल द्वारा कार्यवाही कर 396 क्विंटल मूंग को जप्त कर लिया गया है तथा खुशी ट्रेडिंग कम्पनी के गोदाम को भी सील किया गया है । उन्होंने बताया कि कार्यवाही में एस डी एम अधारताल नमः शिवाय अरजरिया के साथ तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल एवं दिलीप चौरसिया तथा मंडी व राजस्व विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।