सड़क निर्माण के लिए किसानों व ग्रामीणों के बीच बनवाई सहमति

मटावल से दानिटोला के बीच अब हो सकेगा सड़क निर्माण
मण्डला। ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम पहुंच बनाने के लिए सड़कों का निर्माण सदैव ही प्राथमिकता क्रम में होता है लेकिन अनेक स्थानों पर होने वाले भूमिविवादों के कारण सड़क निर्माण संभव नही हो पाता। विकासखंड बिछिया की ग्राम पंचायत दानिटोला का मटावल ग्राम ऐसा ही एक गांव है जहां आज भी पहुंचने के लिए सड़क नही बन पाई है जिसका मुख्य कारण किसानों और ग्रामीणों के बीच भूमि विवाद है। दरअसल जहां सड़क निर्माण किया जा सकता है वहां किसानों के खेत हैं और इन्हीं में से होकर ही सड़क बना पाना संभव है लेकिन सड़क के लिए अपनी जमीन देने को किसान राजी नही थे। इस समस्या के निराकरण को लेकर बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा काफी दिनों से लगे हुए थे और कल 2 जून मंगलवार को आखिरकार उन्होंने किसानों व ग्रामीणों से बात कर सड़क के लिए जमीन देने की सहमति बनवा ली। विधायक श्री पट्टा ने ग्राम मटावल पहुंचकर वहां के उन सभी किसानों से बात की जिनकी जमीन सड़क वाले हिस्से में आ रही है। किसानों को समझाकर विधायक ने जमीन दान करने हेतु राजी कर लिया और गांव के लोगों के साथ बैठकर आपसी सहमति भी बनवा दी। इस दौरान तत्काल संबंधित हल्के के पटवारी को बुलवाया गया और इस हेतु कार्यवाही प्रारम्भ करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही एसडीएम से बात कर इस संबंध में शासकीय कार्यवाही शीघ्र पूरी करने हेतु भी कहा गया है जिस पर एसडीएम ने जल्द से जल्द सीमांकन कराकर सड़क हेतु आवश्यक भूमि शासकीय मद में दर्ज करने की बात कही है। विधायक श्री पट्टा के इस प्रयास से सड़क के लिए वर्षों से लंबित इस भूमि विवाद का निपटारा किया गया जिस पर मटावल ग्राम के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका आभार जताया साथ ही शासन की योजना से शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण करवाये जाने की मांग भी की। इस दौरान विधायक श्री पट्टा के साथ ग्राम पंचायत सरपंच रामरतन कुलस्ते, अंगद साहू सहित सैकड़ों की संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।