पंचायत भवन के आस-पास पसरी गंदगी

जबावदार नही दे रहे ध्यान, महामारी फैलने का अंदेशा
मण्डला।जिले के जनपद पंचायत मण्डला की ग्राम पंचायत सकवाह जो मुख्यालय के समीप है। यहां ग्राम पंचायत भवन के आस-पास गंदगी फैली हुई है।देखने मे आया की जहां -तहां नाली निर्माण नही हुआ या हुआ है तो उकी सफाई नही हो रही। जिससे गंदा पानी भरा हुआ है। साथ ही नाली के आजू-बाजू गाजर घास एवं कचरा फैला हुआ है।जबकि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के चलते साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।एक तरफ सरकार द्वारा स्वछता के लिए विशेष कदम उठाते हुये नये-नये कदम उठाते हुए नियम बना रही है। वहीं दूसरी तरफ सकवाह पंचायत के जवाबदार लोग इन नियमों को धता बताते हुए आराम फरमा रहे हैं। यहां के लोगों को गंदगी के बीच आपना जीवन -यापन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जिससे यहां महामारी फैलने का डर बना हुआ है। यहां के लोगों का कहना है कि जब अभी गर्मी मे यह हाल है तो बारिश के समय क्या हो। इसलिए समय रहते ध्यान दिया जाना आवश्यक है।ग्रामीणों की आलाधिकारियों से मांग है की ग्राम सकवाह मे बारिश के पहले सफाई करवाई जाये एवं कीटनाशक दवा का छिड़काव किया जावे।