खेत में सुरक्षा के लिए लगे फेंसिंग तार को कर दिया छतिग्रस्त

पीड़ित महिला ने मेहनत की जमा पूंजी से करवाई थी तार फेंसिंग
डिंडोरी नंद किशोर ठाकुर। लोहे के लगे एंगल को भी उखाड़ कर ले गए चोर समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी में एक महिला ने जमा पूंजी कर खेत व अपनी बाड़ी में फेंसिंग तार लगवाया था,ताकि मवेशियों से खेतों में लगी फसलों की सुरक्षा की जा सके, लेकिन सोमवार की रात को महिला की खेत में लगे फेंसिंग तार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया एवं फेंसिंग में लगे लोहे के एंगल को भी उखाड़ कर चोर ले गए।पीड़ित महिला कीर्ति बाई ने आरोप लगाया कि गांव के बैगा बनवासी,कल्लू बनवासी व परसराम राठौर के द्वारा फेंसिंग तार को क्षतिग्रस्त कर खंभे को चुराकर अपने घरों में ले गए हैं। पीड़ित महिला ने बताया कि कल सोमवार की रात को चोरों ने घटना को अंजाम दिया है,सुबह जब पीड़ित महिला अपने खेत पहुंची तब जाकर देखा कि फेंसिंग तार क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है, वही आसपास लोहे के एंगल भी उखड़े हुए दिखाई दे रहे थे, कुछ एंगलों को खेतों में ही छोड़ दिया गया और बाकी के एंगलों को चोर अपने घरों में ले गए हैं,परेशान पीड़ित महिला ने आगे पुलिस से शिकायत करने की बात कही है। गौरतलब है कि गांव में इससे पहले भी कई तरह के चोरी होना सामने आ चुकी है, लेकिन चोरों की कोई सुराग नहीं लग पाने के चलते पीड़ित भी शिकायत नहीं कर पा रहे थे।
क्षेत्र में पहले हुई चोरीयों का नहीं लगा सुराग
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र के गांव गांव में कुछ कथित चोर सक्रिय हैं जो आए दिन ग्रामीणों के घरों से जरूरत की सामग्रियों की चोरी करते हैं और यहां वहां बेच देते हैं जानकारी व अशिक्षा के कारण पीड़ित पुलिस तक अपनी शिकायत नहीं कर पाते, जिस कारण चोरों के हौसले बुलन्द हैं, स्थानीय लोगों ने जल्द इस ओर ठोस पहल कर कार्यवाही करने की मांग की गई है ताकि आने वाले दिनों में चोरीयां होने पर अंकुश लगाया जा सके।