कच्ची शराब के अड्डे पर आबकारी विभाग ने दी दबिश
जबलपुर। लाकडॉउन के चलते शराब की बिक्री में प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन इस प्रतिबंध का दूसरा पहलू यह है कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब के कारोबार चल रहा है। इसकी एक बानगी देखने को मिली जहां पुलिस ने अवैध शराब के अड्डे पर और कार्रवाई की।
लाक डाउन के दौरान लगातार मदिरा दुकानों के बंद रहने के कारण एवम् हाल में शराब ठेकेदारों द्वारा दुकानें संचालित नहीं करने से अवैध कच्ची शराब का निर्माण एवम् विक्रय लगातार बढ़ती जा रही है इसी तारतम्य में शिकायत प्राप्त होने पर दिनांक 06/06/2020 को कलेक्टर जबलपुर श्रीमान भरत यादव के निर्देशन, सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमान एसएन दुबे के मार्गदर्शन एवं कन्ट्रोल रूम प्रभारी गवजी. एल. मरावी के नेतृत्व में आबकारी वृत्त शहपुरा उत्तर के पनागर थाना अंतर्गत ग्राम काकरहाई तालाब क्षेत्र में में दबिश दी गई।
कार्यवाही दौरान गांव में विभिन्न स्थानों से एवं कुल मिलाकर लगभग 40 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं लगभग 6200 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं (च) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कारवाही के दौरान बरामद महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष मौके पर नष्ट किया गया।
कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी. डी. लाहोरिया, कु. भारती गोंड़, आबकारी उप निरीक्षक नीरज दुबे, गिरिजा धुर्वे, जिनेन्द्र कुमार जैन,सुधीर मिश्रा , रविशंकर मरावी , रामायण प्रसाद द्विवेदी तथा मुख्य आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।