अध्यात्म/धर्म दर्पणजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश

हनु आराधन और अन्तर्राष्ट्रीय कोरोना मुक्ति अनुष्ठान संपन्न

विभिन्न देशों के 1101 साधकों ने किए 2411 पाठ

जबलपुर।कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने सभी लोगों को एक ऐसी दिशा दे दी है। जिसके सहारे कहीं न कहीं समग्र विश्व की मानसिकता एक सूत्र में बंधी जा रही है। वह एक सूत्र है दुनिया को कोरोना कॉल से मुक्ति दिलाना। सभी अपने अपने स्तर पर इसके लिए कार्य कर रहे हैं हमारे कोरोनावायरस फ्रंटलाइन की लड़ाई लड़ रहे हैं। उसके पीछे समाज में रहने वाले लोग अपने घरों में रहकर अपना समय बिता रहे हैं। कुछ लोग हैं जो आगे बढ़ कर दूसरों की मदद कर रहे हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के लोग धार्मिक अनुष्ठान करके ईश्वर से कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी कड़ी में पत्रिका ब्रह्मसत्ता के संपादक डॉ एच पी तिवारी कोरोना काल से मुक्ति के लिए हनुआराधना और अंतरराष्ट्रीय अनुष्ठान का आयोजन किया।
सनातन धर्म व सनातन संस्कृति के “सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे संतु निरामया: ” के शास्वत संदेश के अनुपालन में मां नर्मदा भक्त सेवा मिशन द्वारा विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना से विगत 2 माह से अनवरत जारी श्री हनुमत आराधन व अन्तर्राष्ट्रीय कोरोना मुक्ति अनुष्ठान का आज भव्य समापन हुआ।आज विभिन्न देशों के पंजीबद्ध 1101 धर्मानुरागी साधकों द्वारा 2411 सुन्दर काण्ड व हनुमान चालीसा पाठ, कोरोना मुक्ति आराधना, हवन, पूर्णाहूति व महा आरती के साथ ही इस आध्यात्मिक महा प्रकल्प का समापन हुआ।
इस अनुष्ठान को बृहद और वैश्विक रूप देने में मार्गदर्शक डॉ परमानंद शुक्ल, पं. योगेन्द्र दुबे, डॉ एच पी तिवारी, संयोजक धर्म मणि भाई डी के नेमा, समन्वयक भाई उमेश राठौर, श्री अर्वेंद्र सिंह राजपूत, श्रीमती कार्तिका पालीवाल, मनोज पाठक, जवाहर केवट, नरेंद्र सेन, अवधेश तिवारी, मुकेश सिंह, आशुतोष तिवारी, प.देवेन्द्र त्रिपाठी, श्रीमती चंद्रा दीक्षित, वीरेन्द्र सिंह राजपूत, अवधेश गौतम, सुदामा पंडित, के जी पाठक, संतोष दुबे, अजय दुबे, रामशंकर शुक्ला ,डॉ संदीप नेमा, आई पी गोस्वामी, एम एल शर्मा, विष्णु पांडे, आर के गुलाटी, चन्द्र कुमार साहू, दीपक सोनी, सुदेश श्रीवास्तव, तरुण पंचोली, सतीश उपाध्याय, श्रीमती नीलिमा त्रिपाठी, सरला दुबे, रागिनी दीक्षित, निशा अग्रवाल, मनीषा पांडे, सुधा तिवारी, हेमलता तिवारी, डॉ गीता पांडे, डॉ अंजली पांडे, के पी दुबे, सुनील मिश्रा व सुधीर तिवारी आदि की विशिष्ट भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page

situs nagatop

nagatop slot

kingbet188

slot gacor

SUKAWIN88