Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु जनेकृविवि में बेबीनार सम्पन्न

0 32

जबलपुर। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कुलपति डाॅ. प्रदीप कुमार बिसेन के मार्गदर्षन में छात्रों हेतु 2 दिवसीय बेबीनार का आयोजन किया गया। इसमें मध्यप्रदेष सहित अन्य राज्यों के 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं सम्मलित हुये। बेबीनार में विवि में षिक्षण के साथ ही प्रदेष व देष की विभिन्न स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी, अध्ययन सामग्री की उपलब्धता, कृषि क्षेत्र से सबंधित आॅनलाईन व्यापक जानकारी की उपलब्धता आदि को सरल रूप में समझया गया। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅं. धीरेन्द्र खरे ने विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं. अमित कुमार शर्मा द्वारा किये गए इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रंषसा एवं सरहाना करते हुये कहा कि इस तरह के बेबीनार छात्र हित में सतत् होने रहना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राएं की उत्तरोत्तर प्रगति हो सके। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅं. अमित कुमार शर्मा ने संक्षिप्त जानकारी में बताया कि कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं की एकैडमिक एक्सीलेंस को बेहतर तरीके से तैयार करन के दृष्टिकोण से आईसीएआर दिल्ली की एग्रीकल्चर सांइटिफिक रिक्रटमेंट बोर्ड (।ैत्ठ) द्वारा आयोजित ।ैत् एवं छम्ज् परीक्षा तथा साक्षात्कार से संबधित परीक्षा के पैर्टन आदि की जानकारी देष के विभिन्न क्षेत्रों के कृषि विषेषज्ञों, व्याख्यान एवं पावर पाइंट प्रदर्षन के माध्यम से जानकारी प्रदान की। भविष्य में भी छात्रों की षिक्षण संबंधी जरूरतों के अनुसार आयोजित किये जाते रहेंगे। बेबीनार में राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त विषय विषेषज्ञ डाॅ. पुदन सिह आईएआरआई कानपुर, डाॅ. सुधीर कुमार आईआईपीआर कानपुर, डाॅ. एस.आर. कान्तवा झांसी, डाॅ. अमित गोस्वामी आईएआरआई कानपुर, डाॅ. ए.के. राऊत अटारी जबलपुर, डाॅ. अभिजीत आईएआरआई दिल्ली आदि ने नवीन जानकारियां प्रदान कीं। वहीं दूसरी तरफ भेरूलाल सस्य विज्ञान, सरला कुमावत पौध प्रजनन, रहान आजमी उद्यान शास्त्र, रोहित पांडे मृदा विज्ञान, बालकृष्ण चैधरी पादप कार्यिकी, योगेन्द्र मिश्रा कीट शास्त्र, चन्दिका शर्मा कृषि विस्तार एवं आयुषी द्विवेदी मृदा एवं जल अभियांत्रिकी आदि ने व्याख्यान एवं पावर पाइंट प्रदर्षन के माध्यम से व्यापक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डीएसडब्ल्यु डाॅं. अमित कुमार शर्मा तथा आभार प्रदर्षन संचालक षिक्षण डाॅं. अभिषेक शुक्ला ने किया। इस दौरान अधिष्ठाता कृषि संकाय डाॅं. धीरेन्द्र खरे, संचालकगण डाॅं. पी.के. मिश्रा, डाॅं. (श्रीमति) ओम गुप्ता, डाॅं. दीप पहलवान, अधिष्ठातागण डाॅं. आर.एस. साहू, डाॅं. आर.के. नेमा सहित प्रदेष समस्त कृषि महाविद्यालयों के अधिष्ठातागण, डीएसडब्ल्यु एवं संयोजक उपस्थित रहे। आईटी सेल के इंजी. शरद जैन, डाॅं. वाय.एम. शर्मा, डाॅं. अनय रावत, डाॅं. विवेक बडे, डाॅं. अलोक राजपूत, डाॅं. ए.के. गुप्ता, डाॅं. षिवरामा कृष्णन, डाॅं. राधेष्याम शर्मा, डाॅं. कामिनी विष्ट, डाॅं. सीमा नवेरिया, डाॅं. शरद बिसेन एवं डाॅं. अमित झा का सक्रिय सहयोग रहा।
-000-

Leave A Reply

Your email address will not be published.