Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

अवैध रेत परिवहन करते हुये वाहन चालकों एवं वाहन मालिको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज, चालक गिरफ्तार

0 42

नदी से चोरी की रेत भरकर ले जाते 2 हाईवा एवं 1 टैक्टर ट्राली जप्त , वाहन चालकों एवं वाहन मालिको के विरूद्ध प्रकरण दर्ज चालक गिरफ्तार , वाहन मालिकों की तलाश

जबलपुर| अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।  आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी रवि चैहान के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी बेलखेडा उप निरीक्षक लक्ष्मी तिवारी  एवं चरगवाॅ  उप निरीक्षक रीतेश पाण्डेय के द्वारा  2 हाईवा एवं 1 टैक्टर को मय चालकों सहित अवैध रेत का परिवहन करते हुये पकड़ा गया है। 

थाना बेलखेडा में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पौडी कला हिरन नदी की रेत अवैध रूप से उत्खनन कर हाईवा मे लोड कर विक्रय हेतु ले जायी जा रही है। सूचना पर ग्राम पौडीकला घाट तरफ से  आ रहे हाईवा एमपी 20 एचबी 7233 को रोका , पूछताछ पर ड्राईवर ने अपना नाम हल्कू बर्मन निवासी पाटन बताया हाईवा के सम्बंध मे पूछताछ करने पर   हाईवा ब्रजेन्द्र सिंह निवासी ग्वारी पाटन का होना बताया, जो उसे हाईवा चलाकर रेत ढोने के 240 रूपये देता है। रेत की राॅयल्टी एवं कोई दस्तावेज न होना बताया।  हिरन नदी से रेत अवैध रूप से उत्खनन कर , चोरी कर हाईवा मे लोड कर विक्रय हेतु  ले जाया जाना पाया जाने पर हाईवा मय चोरी की रेत के जप्त करते हुये हाईवा चालक हल्कू बर्मन एवं हाईवा मालिक ब्रजेन्द्र ंिसह के विरूद्ध धारा 379,414,34 भादावि एवं 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम एवं 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। 

इसी प्रकार थाना बेलखेडा में ग्राम पौडी कला हिरन नदी की रेत अवैध रूप से उत्खनन कर हाईवा मे लोड कर विक्रय हेतु ले जाये जाने की विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर   ग्राम पौडीकला  बरगद के पेड के पास दबिश दी गयी जहाॅ पौडी घाट तरफ से  हाईवा एमपी 20 जीए 7755 आता दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका , पूछताछ पर ड्राईवर ने अपना नाम अक्षत दीक्षित निवासी अमरपुर बम्होरी पाटन  बताया हाईवा के सम्बंध मे पूछताछ करने पर   हाईवा परायण उर्फ इंदु ठाकुर निवासी देवी सुरैया पाटन का होना बताया तथा रेत की राॅयल्टी एवं कोई दस्तावेज न होना बताया। हिरन नदी से रेत अवैध रूप से उत्खनन कर, चोरी की रेत हाईवा मे लोड कर विक्रय हेतु  ले जाया जाना पाया जाने पर हाईवा मय चोरी की रेत के जप्त करते हुये हाईवा चालक अक्षत दीक्षित एवं हाईवा मालिक परायण उर्फ इदंु ठाकुर के विरूद्ध धारा 379,414,34 भादावि एवं 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम एवं 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। 

थाना चरगवाॅ में  को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नम्बर के सिल्वर रंग के आईशर कम्पनी के टैक्टर का चालक टैक्टर ट्राली में चोरी की रेत भरकर नदी से ग्राम कटोरी तरफ जा रहा है।  सूचना पर तत्काल ग्राम कटोरी के पास दबिश दी गयी, मुखबिर के बतायेनुसार एक टैक्टर चालक ट्राली मे रेत भरकर ले जाते दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका, पूछताछ पर चालक ने अपना नाम लक्ष्मण गौड उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कटोरी बताया, ट्राली मे लोड रेत के सम्बंध मे पूछने पर शेढ नदी से रेत चुराकर लाना बताया, बिना नम्बर का टैक्टर मय ट्राली में लोड चोरी की रेत के जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 379 भादवि एवं म.प्र. गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.