ब्रह्माकुमारी द्वारा अधारताल क्षेत्र के कोरोना फाइटर का सम्मान किया गया

जबलपुर। कोरोना कॉल के दौरान उन कोरोनावायरस का सम्मान समाज निरंतर कर रहा है। जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ाई में अपना अनमोल योगदान दिया। ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेंद्र संचालिका बी के वर्षा बहनजी के मार्गदर्शन में विशेष 9भाई बहनों की एक टीम के द्वारा कोरोना वारियर्स पुलिस कर्मियों का विशेष सम्मान एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर बी के वर्षा जी, बी के रानू दीदी जी,बी के साधना दीदी, बी के मुक्ता बहन, बी के दीप्ती दीदी, बी के रवि भाई तथा अन्य भाई-बहनो ने शहर के अधारताल क्षेत्र के थाना , पर अपनी सेवाऐ दे रहे पुलिस कर्मियों के पास जाकर पुष्प, फल एवं ईश्वरीय प्रशाद देकर धन्यवाद दिया एवं सभी आभार व्यक्त किया।
इसी बीच बी के वर्षा बहन जी ने भी अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी की इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य उन सभी पुलिस भाई बहनो को प्रोत्साहित करना है जो अपनी जान जोखिम में डालकर तथा अपने परिवार की परवाह किये बिना दिन-रात अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है एवं हम सभी को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। साथ ही बी के रानू ने सभी का आभार व्यक्त किया।



