जबलपुर में कोरोना संक्रमण से 12 वीं मौत
35 वर्षीय युवक सहित जबलपुर में अबतक 12 कोरोना पॉजिटिव की मौत
जबलपुर। 10 जून को मेडिकल कॉलेज में 35 वर्ष के व्यक्ति को साँस लेने में तकलीफ के कारण भर्ती करवाया गया था। उससे आधे शरीर में लकवा भी लगा हुआ था, फेफड़ों में निमोनिया, मधुमेह की भी समस्या थी।वो 8 जून को अहमदाबाद से आया था।आज सुबह उसका निधन हो गया। मृतक मेडिकल के समीप का रहने वाले गुप्ता परिवार का सदस्य है।
जबलपुर में आज आईसीएमआर लैब से मिली 41 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में भानतलैया महर्षि अरविंद वार्ड निवासी 35 वर्ष की महिला तथा आईटीबीपी कर्मी शामिल है जो 9 जून को दिल्ली से जबलपुर आया था ।
कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 298 हो गई है । इनमें से 225 स्वस्थ हो चुके हैं और 12 की मृत्यु हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 62 हो गये हैं ।



