भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का जन्मदिवस युवा कार्यकर्ताओं ने सेवा संकल्प के रुप मनाया

जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे के जन्म दिवस के अवसर पर टीम अभिलाष पांडे जबलपुर के द्वारा तीन दिवसीय सेवा संकल्प के रूप में मनाया जा रहा है क्योंकि अभिलाष जी अपने जीवन को जन सेवा में समर्पित कर पूर्ण समर्पण भाव से सेवा का संकल्प लेकर निरंतर राजनैतिक एवं सामाजिक रूप से जनमानस की सेवा में तत्पर रहते हैं इस तीन दिवसीय अभियान में आज प्रथम दिवस में तिलवारा घाट के दक्षिण तट पर स्थित मंदिरों की पतंजली गोनाइल क्लीनर एवं गोमूत्र के द्वारा सफाई की गई अभिलाष पांडे का जन्म दिवस 13 जून को है उस दिन युवा मोर्चा प्रदेश सह संयोजक नवनीत तिवारी के नेतृत्व में युवाओं द्वारा मां नर्मदा तट पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस अवसर पर विवेक पटेल,सम्राट प्रधान,सत्यम विश्वकर्मा, अंकित कोरी,आनंद,अक्षय पांडे,भिषेक सोंधिया,शुभम ठाकुर आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।



