11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
सिवनी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि प्राप्त रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें घंसौर के 2, केवलारी 1 तथा बरघाट का 1 और सिवनी नगरीय क्षेत्र के 7 नए मरीज शामिल हैं।
घंसौर के 40 एवं 39 वर्षीय क्रमशः 2 पुरुष, वसुंधरा कॉलोनी केवलारी का 58 वर्षीय पुरुष एवं बरघाट विकासखण्ड के तखला की 13 वर्षीय बालिका के साथ सिवनी नगरीय क्षेत्र के गिरजाकुंड के 53 वर्षीय पुरुष, महावीर वार्ड की 52 वर्षीय महिला, ईश्वर नगर के 30 वर्षीय पुरुष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के 62 वर्षीय पुरुष,गणेश चौक के 64 वर्षीय पुरुष , टैगोर वार्ड के 31 वर्षीय एवं पुलिस लाइन सिवनी के 35 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।



