कोरोना वॉरियर्स आईएएस स्वप्निल बांनखेड़े का हुआ सम्मान

पन्ना। आईएएस स्वप्निल बांनखेड़े को कोरोना वारीयर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन मध्यप्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष भरत यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आईएएस स्वप्निल बांनखेड़े ने कोरोना कोविड-19 मैं क्षेत्र की जनता एवं गरीब मजदूरों के लिए मिशन एवं गरीब मजदूरों के लिए मिशन अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की एवं गरीब मजदूरों के लिए मिशन अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत की। स्व सहायता समूह के माध्यम से मास्क एवं पीपीई किट बनवाने का नेक काम किया। जिससेे गरीब मजदूर महिलाओं को रोजगार मिल सके और संकट की घड़ी में अपने परिवार के भरण-पोषण में सहायक बनी। उनके द्वारा पीटीई किट स्वास्थ्य कर्मियों को भेंट की गई। देश में केरल के बाद मध्यप्रदेश के खजुराहो में संजीवनी कोविड-19 रेपिड स्क्रीनिंग व्हीकल की शुरुआत। अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वाहन जो सुरक्षित दूरी से कोरोना संदिग्ध की स्क्रीनिंग करने में सक्षम है। स्थानीय स्तर पर विकसित किए संजीवनी खजुराहो ऐप के माध्यम से संदिग्ध का फोटो डाटा इकट्ठा किया जाता है। इंटरनेट के माध्यम से कहीं भी भेजा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जांच के दौरान संदिग्धों के करीब खड़े होकर थर्मल स्केनर से थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं। आईएएस स्वप्निल बांनखेड़े ने कोरोना वारीयर्स ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं नगर परिषद के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों का उनके द्वारा सम्मान किया गया। इस संकट की घड़ी में एसडीएम के द्वारा यह एक अनोखी पहल थी लोगों के मनोरंजन के लिए हर चौराहों नगर ग्रामों में गीत-संगीत के कार्यक्रम भी रखे गए।