लाखों रुपए के ग्रेवल रोड मैं जमकर हुआ भ्रष्टाचार

खानापूर्ति करने के लिए करवाया गया निर्माण कार्य।
समनापुर जनपद अंतर्गत खाम्हा ग्राम पंचायत का मामला।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। जिले के जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत का खाम्हा गांव में लाखों रुपए ग्रेवल रोड पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया, मनमानी पूर्वक फर्जी बिल लगाकर राशि निकाली गई, जबकि निर्माण कार्य को खाना पूर्ति के लिए करवाया गया। आरोप है कि लाखों रुपए के ग्रेवल रोड निर्माण कार्य मैं गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कार्यवाही करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि लंबे समय से बनी परेशानी व मांग के बाद छिंदहा टोला बिहर पहुंच मार्ग पर ग्रेवल रोड का निर्माण कराया गया, जिसमें जिम्मेदारों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार की गई, यही कारण है कि लाखों रुपए का निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन है,ग्रामीणों ने जांच कराकर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
फर्जी बिल लगाकर निकाली गई लाखों रुपए की राशि।
स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत खाम्हा से छिंदहा टोला बिहर पहुंच मार्ग पर लाखों रुपए की लागत से ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य कराया गया, जहां ना तो सही ढंग से मुरूम की बिछाई कराई गई ,और नाम मात्र के ही बिजरी गिट्टी डाल कर खानापूर्ति कर दिया गया। ग्रामीणों की मानें तो निर्माण कार्य खानापूर्ति करने के लिए करवाया गया और फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए की राशि निकाली गई जो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा हैं। आरोप लगाया गया कि ग्रेवल रोड निर्माण कार्य के दौरान शासन के दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए मनमानी पूर्वक ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य कराया गया, जो गुणवत्ता हीन है। बताया गया कि पुराने मार्ग पर मुरूम बिछा कर निर्माण कार्य करवा दिया गया, जिससे मार्ग जल्द ही जर्जर होने लगेगी और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने जांच कराकर पंचायत के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।



