अधिवक्ताओ का ईद मिलन सामारोह संपन्न

जबलपुर दर्पण। कौमी एकता का प्रतीक ईद-उल-फितर के उपरांत शहर में लगातार ईद मिलन के कार्यक्रमो का सिलसिला जारी है। इसी श्रंखला में मंडी मदार टेकरी में अधिवक्ता कमर जबी खान व चौधरी मुशर्रफ शहरयार के द्वारा अधिवक्ताओ का ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान, अधिवक्ता सलीम खान, अब्दुल कादिर, शाकिर पठान, मो. अल्तमस, रिजवान खान, मासूम खान, मो. शमीम, एमएच चौधरी, आलमगीर कुरैशी, मो. रईस, फिरोज अंसारी, जकी अहमद, ईसार कुरैशी, मो. आसिफ आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिन्होने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सभी का स्वागत कार्यक्रम आयोजक अधिवक्ता कमर जबी खान, चौधरी मुशर्रफ शहरयार ने करके आभार व्यक्त किया।



