खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
ललपुर घाट से अवैध रेत निकालते हुए रेत माफिया अर्पित यादव गिरफ्तार

अवैध रेत को लेकर ग्वारीघाट पुलिस खनिज विभाग और तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई
जबलपुर।नर्मदा नदी से लगातार अवैध रेत को लेकर ग्वारीघाट पुलिस खनिज विभाग और तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई ललपुर गांव के नर्मदा तट पर अवैध रेत निकालते एक युवक अर्पित यादव को किया गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दो ट्रैक्टर ट्राली रेत के साथ जप्त अर्पित यादव द्वारा पुलिस के साथ की गई झूमा झपटी ग्वारीघाट थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज युवक को किया गिरफ्तार। देखना यह है कि अवैध रेत का स्टाक बने हुए उन पर कब कार्यवाही होती है।



