दूसरों की जीवन बचाने किया रक्तदान

जबलपुर दर्पण। रक्तदान करने से किसी की जान बच सकती है। रक्तदान पुण्य कार्य है। इन्हीं भावनाओं को आत्मसात किये हुए श्री कसौंधन वैश्य समाज जबलपुर के द्वारा गत दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के लोगों ने रक्तदान हेतु उत्साह पूर्वक भाग लिया। अध्यक्ष राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में हुये कार्यक्रम में सतीश गुप्ता, प्राणनाथ गुप्ता, दीपक गुप्ता, प्रभू गुप्ता, उमेश गुप्ता, नारायण गुप्ता, नीरज गुप्ता, आकाश गुप्ता, श्रीमती सरोज गुप्ता आदि जनों ने रक्तदान किया। बहुत जल्द निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप लगाया जावेगा। शिविर में रूपेश गुप्ता, अमित गुप्ता, सुनील गुप्ता, कोदूलाल गुप्ता, पियूष गुप्ता, सिप्पी भैया, डॉक्टर मुकेश पांडे, डॉक्टर गिरीश गुप्ता आदि के अलावा समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित हुए।



