खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पाटन में एक और पॉज़िटिव मिला

पाटन/जबलपुर। धर्मेंद्र नेमा।
मेडीकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में, गुरुवार की रात मिली 26_सेम्पल की जाँच रिपोर्ट प्राप्त । एक पॉज़िटिव 25 नेगेटिव वार्ड_नम्बर 06, बाज़ार वार्ड की निवासी 64_वर्ष की महिला शामिल हैं। हाल ही में इस क्षेत्र में मिले कोरोनापॉजिटिव मरीज़ के सम्पर्क में आने वालों में शामिल थी और होम आइसोलेशन में थी।
कोरोना के इन नये प्रकरणों को मिलाकर पाटन में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब 12 हो गई है और इनमें से 03_स्वस्थ हो गये हैं । पाटन में कोरोना से अब तक 01_मरीज़ की मृत्यु हुई है।
जबकि कोरोना के एक्टिव केस 08 हो गये है।



