रविवार की रात में कोरोना के चार और पॉजिटिव मिले
जबलपुर। मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और आईसीएमआर लैब से आज रविवार की रात मिली जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के चार और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । नये मिले कोरोना मरीजों में सभी चार महिलायें हैं । इनमें एसीसी कैमोर जिला कटनी की विजय नगर स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती 53 वर्ष की महिला भी शामिल हैं । कोरोना की तीन अन्य मरीजों में बड़ी मदार टेकरी सिद्धबाबा निवासी 26 साल की महिला ,कृष्णा कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर निवासी 21 वर्ष की महिला तथा सुहागी आधारताल में बिजासेन मंदिर के पास रहने वाली 25 वर्ष की महिला शामिल है । इन तीनों महिलायें एल्गिन की मेटरनिटी पेशेंट हैं । इनमें से कृष्णा नगर कॉलोनी त्रिमूर्ति नगर निवासी महिला ने 15 जून को एल्गिन अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था । ये अभी घर पर ही है ।