सिवनी जिले में एक साथ मिले सात कोरोना पाजिटिव
सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट।
अब 11 हुए कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिले में 7 कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की पुष्टि सिवनी कलेक्टर डा. राहुल हरिदास फटिंग ने की है।अब तक सिवनी जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
ज्ञात हो कि सिवनी जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव घंसौर विकासखंड के ग्राम तुमडीपार में, दूसरा सिवनी विकासखंड के ग्राम कारीरात में, तीसरा मरीज लखनादौन में दिल्ली से आई महिला तथा चौथा छपारा विकासखंड मुख्यालय में पाया गया है।इसके बाद एक साथ 7 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आये है। बताया गया कि घंसौर विकासखंड से 7 लोगों की कोरोना सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे 6 लोग घंसौर ओर 1 महिला धनोरा से संक्रमित होना पाया गया है ।इस तरह अब तक कुल 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव सिवनी जिले में मिल चुके है।जबकि लखनादौन के 10 लोगो के कोरोना टेस्ट के बाद रिजल्ट निगेटिव आया है ।