पश्चिम मध्य रेलवे के नए फरमान से अचंभित है स्टैंड ठेकेदार।
पंडित अमित खंपरिया संग रेलवे स्टैंड ठेकेदारों ने अपनी आवाज बुलंद की।
जबलपुर। कोरोनावायरस की लॉकडाउन के कारण समाज का सभी वर्ग विषम आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है और इससे रेलवे स्टैंड के ठेका संचालक भी अछूते नहीं रहे। रेलवे विभाग ने एक नया फरमान जारी किया है जिसके तहत इस तिमाही की किस्त सभी रेलवे स्टैंड ठेका संचालकों को जमा करने का आदेश दिया गया है। सभी सभी रेलवे स्टैंड ठेका संचालक इस बात से हैरान भी हैं आहत भी हैं और पैसे जमा करने में असमर्थ भी। इस बात को लेकर पंडित अमित कंपनियां के साथ सभी स्टैंड ठेकेदारों ने डीआरएम ऑफिस में जाकर अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। डीआरएम मनोज गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने ठेका संचालकों को राहत दिलाने का अनुरोध मुख्यालय के माध्यम से पहले ही रेलवे बोर्ड से किया हुआ है। बोर्ड की तरफ से अब तक कोई निर्णय सम्मत आदेश जारी नहीं हुआ है। वर्तमान परिस्थितियों में सभी रेलवे स्टैंड ठेकेदारों को अपनी किस्त का पैसा जमा करना चाहिए। यदि वहां से कोई राहत भरा देश आता है तो उसका लाभ रेलवे स्टैंड के ठेकेदारों को को अवश्य मिलेगा। मीडिया से बात करते हुए पंडित अमित कंपनियां ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के सभी रेलवे स्टैंड ठेकेदारों को उनके ठेके की तिमाही या वार्षिक किस्त जमा करने का आदेश दिया गया है जमाना करने पर उनके ठेके निरस्त करने की बात भी आदेश में लिखी है। कोरोनावायरस की इस विषम परिस्थिति में जहां समाज का सभी वर्ग परेशान हैं। वहां इन रेलवे स्टैंड ठेकेदारों से तिमाही किस्त नहीं वसूल की जानी चाहिए। इन्हें राहत मिलनी चाहिए।



