जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
जगदीश मन्दिर गढा फाटक के एक ही परिवार के चार लोंग कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर। आईसीएमआर की एनआईआरटीएच लैब से आज मंगलवार की दोपहर प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट्स में चार व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है । चारों जगदीश मन्दिर गढ़ा फाटक के निवासी हैं और तीन दिन पहले यहाँ संक्रमित पाये गये 46 वर्षीय व्यक्ति के परिवार के सदस्य हैं । इनमें संक्रमित मिले की पत्नी उम्र 36 साल , 21 एवं 18 वर्ष के पुत्र तथा 55 वर्षीय बड़ा भाई शामिल है ।



