जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेशराजनीति दर्पणवायलर न्युज

छावनी परिषद में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध शिवसेना।

शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन।



जबलपुर– शिवसेना अखिल भारतीय छावनी उत्थान एवं संघर्ष समिति एवं छावनी किसान संघ जबलपुर कलेक्टर महोदय भरत यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसके अनुसार छावनी परिषद जबलपुर में पिछले दिनों एपीआर कॉलोनी कटंगा जेडीए के भूमि में किए गए षड़यंत्र के तहत अतिक्रमण कर निर्माण कार्य चालू था जिसे मुक्त कराया गया। अपराधिक घटना की एफ आई आर दर्ज कराकर दोषियों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर दंडित किया जाए। यदि संबंधित ठेकेदार जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे भी तत्काल ब्लैक लिस्टेड उपयुक्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
सदर मैन रोड अशोक मार्ग जबलपुर में छावनी परिषद की भूमि पर खुर्द बुर्द कर अतिक्रमण और अवैध निर्माण किया गया जिसे किराए पर देकर आय अर्जित की जा रही है। उसमें सम्मिलित सभी दोषी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध छावनी परिषद द्वारा एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इन दोनों प्रकरणों की जांच के लिए छावनी परिषद द्वारा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किन नियमों के आधार पर किया गया है। इसकी जानकारी दी जाए पूर्व में जब 24000 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए थे उस वक्त किसी भी तरह की कमेटी का गठन छावनी परिषद द्वारा नहीं किया गया था जो इनके पक्षपाती और मनमानी रवैए को दर्शाता है। कलेक्टर भरत यादव को दिए गए ज्ञापन में इन तमाम मांगों को शिवसेना प्रदेश प्रवक्ता कन्हैया तिवारी के नेतृत्व में शिवसेना एडवोकेट द्वारका वर्मा पूर्व उपाध्यक्ष कैंट बोर्ड जबलपुर पूर्व पार्षद कैंट बोर्ड घनश्याम पासी के साथ प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। यथोचित कार्रवाई ना होने की दशा में शिवसेना ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page