जबलपुर में मिले आठ नये कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर। सोमवार की शाम मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के आठ और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं । नये कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों में मुस्कान प्लाजा के पीछे जेडीए अपार्टमेंट शताब्दीपुरम निवासी 52 साल का पुरुष, सामुदायिक भवन पुलिस लाइन निवासी 52 और 26 वर्षीय पुरुष, सदर निवासी 55 साल का पुरूष, गुरुद्वारा राँझी के पास रहने वाला 36 वर्षीय पुरुष, 30 साल की महिला और 5 वर्ष का बालक तथा श्वेताम्बरी बैरक रेलवे स्टेशन निवासी 26 वर्ष का युवक शामिल है । इन्हें मिलाकर सोमवार 20 जुलाई की शाम 6 बजे की स्थिति में जबलपुर में 826 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं । इनमें से 498 स्वस्थ हो चुके हैं और 20 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 308 हैं।



