छिंदवाड़ा कांग्रेस की बैठक में पहुंचे प्रभारी करण सिंह चौहान

सतीश चौरसिया उमरियापान जबलपुर दर्पण । पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक छिन्दवाड़ा कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुल नाथ की विशेष उपस्थिति में उनके निवास शिकारपुर छिंदवाड़ा में जिला कांग्रेस की अति महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा तिवारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे व छिंदवाड़ा विधानसभा प्रभारी करण सिंह चौहान की विशेष उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई ।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा मेरा परिवार है छिंदवाड़ा से मेरा सन 1980 से पारिवारिक रिश्ता रहा है जो आज भी परस्पर बना हुआ है जो अब नई पीढ़ियों के साथ आगे बढ़ रहा है । बहुत से मेरी उम्र के साथी अभी भी सक्रिय है उनसे आग्रह है कि नौजवान साथियों को अपना मार्गदर्शन दे । पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा किसान गरीब मजदूरों कौन का हक दिलाने के लिए हम सब सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं आप सभी नवनियुक्त जिला कांग्रेस पदाधिकारी भी किसानों के लिए संघर्ष करें ।छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक को पूर्व जिला अध्यक्ष गंगा तिवारी नए संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखें एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने संबोधित करते हुए छिंदवाड़ा प्रभारी करण सिंह चौहान का परिचय सभी पदाधिकारी से कराया एवं अभिवादन किया ।छिंदवाड़ा विधानसभा प्रभारी करण सिंह चौहान ने कहा नकुल नाथ जी की आवश्यकता छिंदवाड़ा भर नहीं पूरे मध्य प्रदेश को है उनसे पूरे मध्य प्रदेश का दौरा करने का आग्रह किया जिससे कांग्रेस में और मजबूती आएगी ।इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस में नव नियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्ति पत्र कमलनाथ जी एवं नकुल नाथ जी के द्वारा वितरित किया गया । इस अवसर दौरान प्रभारी करण सिंह चौहान के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता कटनी राजा जगवानी, जिला कांग्रेस महामंत्री प्रमोद बढ़गईया, जिला सचिव रॉबिन पीटर भी शामिल हुए ।



