अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के जबलपुर जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए एडवोकेट संदीप शुक्ला

जबलपुर दर्पण ।अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत, जो देश का तेजी से विस्तारित अधिवक्ता संगठन है और कई राज्यों में अधिवक्ता हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है, के आगामी स्थापना दिवस का आयोजन पंजीकृत एरिया जबलपुर में किया जाना प्रस्तावित है।आगामी आयोजन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाए जाने की दृष्टि से राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र कुमार वालेजा की सहमति तथा राष्ट्रीय महासचिव राजेश पंजवानी एवं राष्ट्रीय महामंत्री जय सचदेवा की अनुशंसा पर, सहृदय, मृदुभाषी एवं अधिवक्ता हितों के लिए सदैव तत्पर एडवोकेट संदीप शुक्ला को जबलपुर महानगर की कमान सौंपते हुए जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।एडवोकेट संदीप शुक्ला की नियुक्ति की यह हर्ष समाचार मिलते ही जबलपुर के अधिवक्ता समुदाय में खुशी का माहौल बन गया। सैकड़ों अधिवक्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ प्रेषित करते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की आशा व्यक्त की है।



