जिला बदर बदमाश की हत्या

भीड़ ने पीट-पीट कर किया अधमरा, इलाज के दौरान मौत
जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत रामपुर छापर बृजमोहन नगर मांडवा बस्ती में गुरुवार की रात उन्मादी भीड़ ने क्षेत्र के निगरानी शुदा बदमाश को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जाता है कि बदमाश ने गुरुवार रात 8 बजे के लगभग बस्ती में आतंक फैलाने के उद्धेश्य को लेकर बम चलाए थे, जिसकी बाद आक्रोशित भीड़ ने रात 11 बजे के लगभग उसे घेर कर पीटना शुरू कर दिया। बस्ती के लोग जब बदमाश को पीट रहे थे, तभी पुलिस आ गयी और बदमाश को भीड़ से मुक्त कराते हुए नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया, जहां शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।
मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती बदमाश की मौत की खबर लगते ही सुबह गोरखपुर थाना प्रभारी सारिका पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर घटना को विवेचना में ले लिया है।
इस संबंध में गोरखपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र निगरारनी शुदा बदमाश निक्कू उर्फ निखिल चकरे निवासी ब्रजमोहन नगर क्षेत्र में आतंक फैलाने के लिए लोगों के घरो पर बम चला रहा है। सूचना पर पुलिस को मौके पर भिजवाया गया था, जहां पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि बस्ती के लोग बदमाश को घेर कर पीट रहे हैं, पुलिस ने बदमाश को भीड़ से मुक्त कराया और तत्काल उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल लेकर गए, जहां उसका उपचार किया जा रहा था। शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग उसकी मौत हो गयी।
जिला बदर का है आरोपी
गोरखपुर थाना प्रभारी श्रीमती पांडे ने बताया कि बदमाश निक्कू उर्फ निखिल चकरे पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और वह क्षेत्र के लोगों के लिए दहश्त का पर्याय बन चुका था, जिसको देखते हुए हाल ही में उसे जिला बदर किया गया था, उसके बाद भी वह क्षेत्र में अपना आतंक बनाए रखने के उद्ेश्य को लेकर बस्ती में पहुंचा और आकारण ही क्षेत्र में बमबाजी कर लोगों को धमकाने लगा, जिससे आक्रोशित होकर भीड़ ने उसे घेर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
पहले भी हुई वारदात-पुलिस ने बताया कि चार-पांच साल पहले ऐसे ही एक घटना क्रम में निक्कू उर्फ निखिल के साथी को भी भीड़ ने ऐसे ही घेर कर मार डाला था। उसके बाद से ही निक्कू क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करने जब तब बस्ती के लोगों को धमकाता और अवैध वसूली लेकर तामम आसामाजिक गतिविधियों को चलाने का प्रयास करने लगा। जिसकी क्षेत्र के लोगों ने कई बार थाने में शिकायतें दर्ज करायीं, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिसकी वजह से भीड़ ने इस तरह का कदम उठाया



