लॉक डाउन में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब
जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो भूपेंद्र साहू
एक तरफ तो पूरे प्रदेश में लाॅकडाॅन का आदेश जारी किया है। वहीं दूसरी तरफ जिले के बटियागढ़ तहसील में दिन दहाड़े और रात के 11बजे तक शटर बंद होने के बाद भी शटर के नीचे से शराब बैची जा रही है। जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा पूरे प्रदेश के साथ-साथ दमोह जिले में भी रविवार के दिन संपूर्ण लाकडॉन किया गया है। लेकिन सिर्फ आदेश जारी करने से या फिर आटो रिक्शा पर स्पीकर बांधकर एलाउंस करवाने से लाकडॉन का पालन नहीं होता है। इसके लिए कहीं ना कहीं जिले की पुलिस को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी। मगर पुलिस अपनी जिम्मेदारी किस तरह से निभा रही हैं, यह पता चलता है तब जब बटियागढ़ अंग्रेजी शराब दुकान पर किस तरह से लाकडॉन के दिन शराब शटर के नीचे से बैची जा रही है। जबकि अंग्रेजी शराब दुकान की दूरी पुलिस थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर अंबेडकर तिराहे पर स्थित है। इस तरह की लापरवाही से बटियागढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे। या फिर बटियागढ़ पुलिस विभाग लाकडॉन के दौरान थाने से बाहर ही नहीं निकलती है और अगर बाहर निकलती है तो जानबूझकर लाकडॉन के दिन हो रही शराब बिक्री को नजरंदाज करती हैं।बहरहाल जो भी हो लेकिन दमोह जिले के बटियागढ़ तहसील में रविवार का दिन लाकडॉन का पालन कहीं ना कहीं चर्चाओं का विषय बना रहा।