कोविड कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित
नरसिंहपुर। स्वास्थ्य आयुक्त के दिशा निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देश पर कोविड- 19 पॉजिटिव मरीजों को उनके घर पर ही आइसोलेट करके रखे जाने पर उनकी चिकित्सकीय स्थिति के पर्यवेक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर के कार्यालय में कोविड कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इस सेंटर का टेलीफोन नम्बर 07792- 235005 है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस सेंटर के लिए चिकित्सा अधिकारियों की निर्धारित रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाई है। इन चिकित्सा अधिकारियों के मोबाइल वाट्सएप पर कालिंग/ सार्थक एप लाइट के माध्यम से सम्पर्क किया जा सकेगा। इस सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. धीरज यादव बनाये गये हैं। डॉ. यादव का मोबाइल नम्बर 9424679010 है। कोविड कमांडेंट कंट्रोल सेंटर में चिकित्सा अधिकारियों/ आयुष चिकित्सा अधिकारियों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। ये चिकित्सा अधिकारी कोविड- 19 होम आईसोलेटेड मरीजों और उनके परिजनों की वीडियो कॉल के माध्यम से मॉनीटरिंग करने के लिए पूरे समय 24X7 तीन अलग- अलग शिफ्टों में उपलब्ध रहेंगे। सार्थक पोर्टल में आवश्यक प्रविष्टि के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर की ड्यूटी भी लगाई गई है। इस सेंटर पर एक 24X7 एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी। इसमें होम आईसोलेशन वाले कोविड- 19 के मरीज को आवश्यकता पड़ने पर संबंधित स्वास्थ्य संस्था में पहुंचाया जा सकेगा।
कमांडेंट एंड कंट्रोल सेंटर में प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सोमवार को आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844, मंगलवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211, बुधवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594, गुरूवार को डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844, शुक्रवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211, शनिवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594 और रविवार को डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक सोमवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211, मंगलवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594, बुधवार को डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844, गुरूवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211, शुक्रवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594, शनिवार को डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844 और रविवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211 की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी तरह रात्रि 10 बजे से प्रात: 8 बजे तक सोमवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594, मंगलवार को डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844, बुधवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211, गुरूवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594, शुक्रवार को डॉ. सुभाष नागवंशी मो. नम्बर 9074360844, शनिवार को डॉ. सुरेन्द्र पटैल मो. नम्बर 9406810211 और रविवार को डॉ. दिलीप साहू मो. नम्बर 9893586594 की ड्यूटी लगाई गई है। चिकित्सा अधिकारियों के साथ डीईओ की ड्यूटी भी लगाई गई है। रात्रि कालीन सार्थक एप की फीडिंग प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे की ड्यूटी में कार्यरत डीईओ द्वारा की जायेगी।