मध्य प्रदेशरायसेन दर्पण

लूटकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो आरोपी फरार

घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो लूटी हुई बोलेरो व मोबाइल बरामद

जबलपुर दर्पण रायसेन ब्यूरो

थाना क्षेत्र में हलाली डेम के रोड पर मंगलवार रात्रि आबकारी ठेकेदार कर्मचारियों के साथ कट्टा अड़ाकर लूट की वारदात हो गई थी। इस लूटकांड के मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी आरएस पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को आबकारी ठेकेदार के कर्मचारी संदीप पाठक, दीपक, शुभम शिवहरे व जोगेंद्र देर रात हलाली क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर महिंद्रा बोलेरो एमपी04 सीयू 5911 में सवार होकर हलाली डेम जा रहे थे। रास्ते में सफेद रंग की स्कॉर्पियो एमपी 04 सीएम 9839 में सवार कुछ बदमाशों ने हलाली रपटे के पास ठेकेदार कर्मचारियों की बोलेरो रोककर कट्टा अड़ाकर बोलेरो व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने तत्काल टीम का गठनकर सलामतपुर, सांची पुलिस को आरोपियों की तलाश में रवाना किया। गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड का मुख्य आरोपी अपने गांव आया हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी करके बुक्कान उर्फ नईम मेवाती पिता अब्दुल हामिद उम्र 30 वर्ष निवासी पिपलिया चांद को गिरफ्तार करके घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो एमपी 04 सीएम 9839 व लूटी हुई बोलेरो एमपी 04 सीयू 5911 वमोबाइल भी बरामद कर लिया है। वहीं दो आरोपी राहुल और अमजद अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम रवाना हो गईं हैं। पुलिस ने आरोपीयों पर अपराध क्रमांक 146/20 धारा 394 आईपीसी के तहत मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।

आदतन अपराधी है लूटकांड का मुख्य आरोपी- हलाली क्षेत्र में कट्टा अड़ाकर हुई लूटकांड का मुख्य आरोपी जो पिपलिया चांद बेरखेड़ी में रहता है। वह बुक्कान उर्फ नईम आदतन अपराधी है। उसके विरुद्ध सलामतपुर थाने में 5 पुराने अपराध पंजीबद्ध हैं। ओर वह थाना की गुंडा लिस्ट में भी है। पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के लिएं काफी मशक्कत करना पड़ी है। इस पूरे मामले के खुलासे में रायसेन एसपी और एडिशनल एसपी विशेष तौर पर गंभीरता के साथ विवेचना में लगे हुए थे। आखिरकार मंगलवार को पुलिस को सफलता हाथ लगी और लूटकांड का मुख्य आरोपी बुक्कान पुलिस की हिरासत में आ गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों व लूटी हुई महिंद्रा बोलेरो एवं मोबाइल भी बरामद हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page