जबलपुर को पूर्ण लाॅकडाउन की आवश्यकता

जबलपुर। जबलपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्री ने जबलपुर में 7 दिवसीय पूर्ण लाॅकडाउन लगाने की अपील प्रशासन से की है क्योंकि कोरोना चेन को तोड़ने क¢ लिए यही एक ही उपाय है। ’’7 दिवसीय पूर्ण लाॅकडाउन‘‘ से ही चेन को तोड़ा जा सकता है। विगत दिनों कई व्यापारी संघो ने अपने क्षेत्र की दुकानों को बन्द करने का अव्हान किया लेकिन कई दुकानदारों ने पालन नही किया और दुकाने खोली, जिन्होंने दुकाने बन्द की भी, तो वे लोग सड़कों पर घुमते नजर आये इससे कोरोना चेन को तोड़ना असंभव है।
पडोस क¢ राज्यों क¢ अनेकों शहरों में एक हफ्ते का लाॅकडाउन या जनता कफ्र्यू तथा सप्ताह में कम से कम दो दिन का लाॅकडाउन किया जा रहा है। कोई व्यापारी संघ शाम 6 बजे दुकाने बन्द करने की घोषणा करता है तो कोई व्यापारी संघ सुबह 10 से 7 बजे तक दुकान खोलने की अपील करता है। रविवार को पूर्ण बन्द का कुछ क्षेत्रीय व्यापारी संघ अपनी सुविधानुसार बन्द करना चाहते है। इस प्रकार सभी व्यापारियों में असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है, इस दुविधापूर्ण स्थिति में कोरोना चेन को तोड़ना असंभव प्रतीत होता है। अतः प्रशासन ही निर्णय लेने में सक्षम है।
जबलपुर चेम्बर ने कलेक्टर जबलपुर को पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि यदि कोरोना चेन को तोड़ना है तो उसका एक ही विकल्प है ’‘7 दिवसीय पूर्ण लाॅकडाउन‘’। चेम्बर ने माननीय मुख्यमंत्री जी से भी आग्रह किया है कि जबलपुर में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या चिंता का विषय है, शासकीय अस्पतालों में बिस्तरों का अभाव, आॅक्सीजन की कमी पडने लगी है और यही हालत प्राइवेट अस्पतालों की भी है अतः प्रशासन से अपील है कि जबलपुर में 7 दिवसीय पूर्ण लाॅकडाउन लगाया जाए। शासकीय अस्पतालों में 75 प्रतिशत डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ संक्रमित हो चुका है। मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि डाॅक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नई भर्ती प्रक्रिया तुरंत करना चाहिए ताकि इस महामारी से निपटा जा सक¢।
चेम्बर के प्रेम दुबे, कमल ग्रोवर, हिमाँशु खरे, नरिन्दर पांधे, राधेश्याम अग्रवाल, मनजीत सिंह छाबड़ा, रजनीश त्रिवेदी, राक¢श चैधरी, अजय बख्तावर, अरुण पवार, दीपक सेठी, वृतिचन्द्र जैन, चन्द्रेश वीरा, शशिकांत पाण्डेय आदि ने कलेक्टर महोदय जबलपुर से अपील की है कि जबलपुर को कोरोना संक्रमण से रोकने क¢ लिए ’’7 दिवसीय पूर्ण लाॅकडाउन‘‘ की घोषणा करें । बिना प्रशासन क¢ सहयोग से पूर्ण लाॅकडाउन संभव नही है।
हिमाँशु खरे
(वरिष्ठ उपाध्यक्ष)