सटोरियो के अड्डे पर पुलिस की दाबिस:मुख्य सटोरिये की तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर दर्पण नप्र। संजीवनी नगर थाना प्रभारी सुश्री शोभना मिश्रा से मिली जानकारी अनुसार क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि चपरिया मोहल्ले की किराना दुकान के पास 2 व्यक्ति सट्टा लिख रहे हेैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ के द्वारा संयुक्त रूप से दबिश दी गयी,जहा 2 व्यक्ति सट्टा लिखते हुये दिखे जिन्हें घेरबांदी कर पकडा गया,पूछताछ पर अपने नाम सोनू केवट उम्र 28 वर्ष निवासी शाही नाका मीठा कुआ एवं पवन लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी चपरिया मोहल्ला बताये कब्जे से सट्टा पट्टी की रसीद बुक जिसमें सट्टे के अंक लिखे हुये थे एवं नगद 3 हजार 750 रूपये जप्त करते हुये सघन पूछताछ में आशीष पटेल निवासी गंगा नगर चंदन कालोनी के कहने पर सट्टा लिखना स्वीकार किये। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मुख्य सटोरिये आशीष पटेल की तलाश जारी है।



