जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
महाअष्टमी की पूजा में सभी भक्त होंगे लीन , घरों से लेकर मन्दिरों में महापूजा के साथ चढ़ाये जायेंगे फूल पुष्प मिष्ठान ध्वज

जबलपुर न्यूज़। नवरात्रि पर्व के महाअष्टमी की पूजा अर्चना के साथ सभी देवी देववालो के साथ मन्दिरों में माँ जगतजननी की महाअष्टमी की भव पूजा अर्चना की जाएगी । वहीँ गाँव से लेकर मन्दिरों में आठवाई, मिष्ठान , नारियल ,पुष्प माला के साथ माता रानी को महा सिंगार अर्पित किया जायेगा । साथ ही नवरात्रि पर्व के चले सभी देवी देवताओं को ध्वज चढ़ाया जायेगा । पूरे देश में सभी भक्त भक्ति में लीन नवरात्रि पर्व को लेकर माता की आराधना में लीन हैं । भक्तिमय आराधना के साथ लोगों घरों से निकलकर जायेंगे देवी दर्शन करने के लिए सभी देवी पंडालों से लेकर मन्दिरों में ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



