सिंघम के नाम से चर्चित कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पांडे निलंबित
सीधी में युवक की संदिग्ध हत्या!
पुलिस पर लग रहे बेरहमी के आरोप सतना के बाद सीधी में भी खाकी की बेरहमी
सीधी। जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रविवार को छोटू बंसल नामक शख्श की चोरी के एक मामले में कथित रूप से मारपीट कर हत्या कर दी गई। उधर परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी का आरोप लगाया है। संदिग्ध हत्या के इस मामले में मृतक के परिजनों ने तीन घण्टे तक शहर के अस्पताल चौराहे पर जाम लगाए रखा। लोगों के आक्रोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले के कलेक्टर रविद्र चौधरी व एसपी पंकज कुमावत की समझाइश के बाद भी आक्रोशित परिजनों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था। सूत्रों के मुताबिक परिजन कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पांडे पर बेरहमी पूर्वक मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी राजेश पांडे को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सतना के सिंहपुर थाना पुलिस की बेरहमी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि सीधी जिले में खाकी की बेरहमी का नया मामला सामने आया है।