जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी के नाम नगर परिषद कटंगी में ज्ञापन सौंपा गया

जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू –आज नगर परिषद कटंगी मैं एसडीएम ओर तहसीलदार एवं सीएमओ की उपस्थिति में वार्ड नंबर 4 खेरमाई सड़क एवं वार्ड नंबर 4 श्मशान सड़क मार्ग जर्जर हालत मैं हो चुकी है जिसमें कई बार अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन आज तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई इन सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देते उपस्थित पहुंचे ललित सोनी मनोज तिवारी दिनेश जैन रितेश सिंघाई सत्यम नेमा सुरेंद्र शुक्ला अंकित सोनी सचिन राजपूत सिद्धांत सोनी विनय नेमा वीरेंद्र जैन राजा जैन अवधेश चौबे देवेश सोनी शिवम सोनी नमन जैन शशांक सोनी ओम सोनी पर्व जैन राहुल सोनी उपस्थित रहे



