श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक संपन्न

श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेश प्रीत सहित जिला संगठन पत्रकारों के साथ बैठक में हुई चर्चा
जबलपुर।
जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक का आयोजन आज शनिवार को दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस नम्बर दो बैठक रखी गई। इस बैठक में जिला संगठन विस्तार को लेकर सभी पदाधिकारी व संघ के पत्रकार साथियों के साथ चर्चा करते हुए बताया गया कि लगातार पत्रकार साथी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक खबर को लेकर कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल के चलते पत्रकार साथीयों की आर्थिक स्थिति दयनीय है, जिससे कार्यरत संस्थानों में विज्ञापन के अभाव के कारण कर्मचारियों के मशीन प्लांट के ख़र्च निकलना कठिन हो रहा है जिसके असर पत्रकार साथियो के वेतन पर पड़ रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून व आर्थिक सहायत को लेकर बैठक में चर्चा की गई। इस बैठक के दौरान सभी पद अधिकारी के साथ पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रख कर उन सभी पत्रकार साथियों के हित में ध्यान रखते हुए विचार विमर्श किया गया ।
इस बैठक में श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेश प्रीत, आशीष विश्वकर्मा, हर्षित चौरसिया ,मंगलेश्वर गजभिये, प्रल्हाद , साहू माइकल चार्ल्स, जितेंद्र मखीजा , वीरेंद्र पटेल , ऋषिकेश सराफ , संजय पाटकर, अनिल सेन, गोपाल गुमास्ता, राजेश सोनी, संतराम केवरे, धर्मेन्द्र असरानी, मनीष श्रीवास, रघुनन्दन शुक्ला, नीरज उपाध्याय उपस्थित रहे।



