शॉर्ट फिल्म प्रिया के प्रीमियर ने बांधी उम्मीदें।
नए आसमान की तलाश में जबलपुर का फिल्म जगत।
जबलपुर। कला और मीडिया का क्षेत्र दौलत, शोहरत से भरा हुआ है। यह एक आम धारणा बन चुकी है और इस क्षेत्र के ग्लैमर से आकृष्ट होकर नित बड़ी संख्या में युवा वर्ग मायानगरी मुंबई की ओर रुख करते हैं।
ज्यादातर तो भीड़ में खो जाते हैं। मगर कुछ कलाकार है जो अपनी प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में मनवा पाते हैं। अब तक संस्कारधानी जबलपुर में इस तरह के क्षेत्र की उम्मीदें ना के बराबर थी। लेकिन अब जबलपुर में भी फिल्में बनने लगी हैं, यहां के कलाकारों को काम मिलने लगा है, और वह काम प्रदर्शित भी होने लगा है।
जबल फ्लिक्स प्रोडक्शन के बैनर तले मुकेश मिश्रा और उनकी टीम के द्वारा तैयार फिल्म प्रिया, द अनटोल्ड स्टोरी। विगत 25 दिसंबर को समदड़िया मॉल में प्रदर्शित की गई। हालांकि औपचारिक रूप से यह फिल्म यूट्यूब पर भी रिलीज हो चुकी है। लेकिन इस फिल्म का प्रीमियर समदड़िया मॉल में रखा गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी और उसके साथ ही मौजूद थे फिल्म देखने वाली दर्शक। दर्शकों की प्रतिक्रिया फिल्म को लेकर काफी उत्साहजनक थी।
फिल्म की कहानी एक सफल यू ट्यूबर और और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया के प्रेम प्रसंग पर आधारित है। यूट्यूब पर प्रशांत सिंह की हत्या का आरोप उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया पर लगा है।
जांच एजेंसियों पुलिस मीडिया के बीच, आरोपी प्रिया की मनोदशा को काफी अच्छे से फिल्माया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश मिश्रा और डायरेक्टर आनंद परमार ने बताया कि फिल्म इस बात का संकेत देती है कि अगर जनता किसी मामले को लेकर जजमेंटल होती है। तो मामले पर क्या प्रभाव पड़ता है। ये आप फिल्म देखकर समझ सकते हैं। दरअसल यही इस फिल्म की खूबसूरती भी है। कहानी का सबसे आकर्षक और आंखें खोल देने वाला पहलू यही है कि, मीडिया ट्रायल का किसी मामले पर किस तरह प्रभाव पड़ता है। यह इस फिल्म की कहानी अच्छी तरह दिखाती है।
फिल्म के निर्माण में विशेष रुप से प्रशांत कौरव, सीमा पचौरी ने कहा कि जबलपुर शहर में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं हैं। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य फिल्म के दृश्यों को और भी बेहतरीन बनाता है। इस फ़िल्म ने संभावना के नए द्वार खोलें है।
फिल्म में मुख्य किरदार समीर सोनी और प्रिंसी अवस्थी ने निभाया है। जबलपुर शहर में काम करने का उनका यह अनुभव काफी अच्छा रहा और संस्कारधानी हुई फिल्मों के निर्माण में तरक्की करेगी।
फिल्म देखने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया भी उत्साहवर्धक रही।
इस दौरान समाजसेवी जागृति शुक्ला ने फिल्म की तारीफ की और इस तरह के प्रयासों को जरूरी बताया।
इस फिल्म को JBPFLIX की वर्ड सर्च कर आप अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।