सराहनीय प्रशंसनीय जेल सेवा के लिये सिहोरा जेलर दिलीप नायक डीजी डिस्क से हुए सम्मानित


जबलपुर/सिहोरा। मध्यप्रदेश की जेलों में लगातार दस वर्षों तक उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष जेल विभाग का सर्वोच्च सम्मान महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह( डीजी डिस्क) प्रदान कर सम्मानित किया जाता है ।
सिहोरा जेलर दिलीप नायक को उनके द्वारा जेल में किये गए सराहनीय व प्रशंसनीय कार्यों के लिये भोपाल केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में गृह व जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा डीजी डिस्क प्रदान कर सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है जेलों- में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये जेलर दिलीप नायक पूर्व में भी कई मंचों से सम्मानित हो चुके हैं जिनमें दिल्ली में राष्ट्रीय तिनका -तिनका अवार्ड, चंडीगढ़ में राष्ट्रीय मानवता अवार्ड आदि प्रमुख हैं।सिहोरा जेलर नायक को सम्मानित होने पर नगर वासियों द्वारा बधाइयां दी जा रहीं हैं।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



