पिस्टल खोंसे युवक को वारदात से पहले पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। गढ़ा थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा चौक के पास इंजीनियर कैफे के सामने ग्राउण्ड में एक लड़का कमर में हथियार खोस कर रखा है,सूचना पर दबिश दी गई, इंजीनियर कैफे के सामने एक लड़का खड़ा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम हिमांचल उर्फ ईलू तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी लाल बिल्डिंग के पीछे संजीवनीनगर बताया, जिसकी तलाशी लेने पर कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे तथा पेंट की जेब में 6 कारतूस रखे मिला। आरोपी हिमांचल तिवारी उर्फ ईलू तिवारी से देशी 1 पिस्टल एवं 6 कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।



