जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
दिव्यांग छात्राओं ने स्वनिर्मित राखी बांधी

जबलपुर दर्पण। विकलांग सेवा भारती की मानसिक मंद छात्रा अंकिता जैन ने अपने हाथों से बनाए राखी विधायक लखन घनघोरिया को उनके निवास पर राखी बांधकर इस पावन पर्व का संदेश दिया यें छात्राये हर साल संस्था मे राखी, रंगोली एवं हर्बल गुलाल बनाती है विधायक इस कार्य को सराहा एवं अपनी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्था की ओर से गुलनाज वी एवं सुचिता द्विवेदी उपस्थित थी।



