शिव सैनिकों ने दूसरी बार पकड़ी अवैध शराब की खेप

गांव में शराब की खेप पहुंचाने आए हुए थे शराब माफिया।
डिंडोरी दर्पण ब्यूरो। कोतवाली थाना अंतर्गत खरगहना गांव में दूसरी बार शिव सैनिकों ने अवैध शराब की खेप पकड़ी है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई और आरोपियों के कब्जे से दो पेटी अवैध शराब को जप्त किया है। मामले के बाद आरोपियों को पुलिस थाने आई और आगे की कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय सहित गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है, जहां शराब माफिया हर दिन सुबह शाम गांव गांव तक अवैध शराब की सप्लाई करते नजर आते हैं, लेकिन इन अवैध शराब माफियाओं के ऊपर कार्यवाही ना होने से हौसले बुलंद हैं। बताया गया कि पिछले हफ्ते ही खरगहना गांव मे प्रतिदिन की भांति उस दिन भी अवैध शराब तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप लेकर खरगहना गांव पहुंचे थे, लेकिन गांव के जागरूक युवाओं द्वारा अवैध शराब को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई,मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों सहित तीन पेटी अवैध शराब को पकड़कर कोतवाली ले आई, जहां आरोपियों के ऊपर कार्यवाही की गई थी,वहीं फ़िलहाल दूसरी बार भी जागरूक युवाओं द्वारा अवैध शराब की खेप पकड़वाई है।
कार्रवाई ना होने से शराब तस्करों के हौसले बुलंद।
बताया जाता है कि जिला मुख्यालय सहित गांव गांव में अवैध शराब तस्कर सक्रिय है, जो सुबह शाम गांव गांव तक अवैध शराब की खेप पहुंचा रहे हैं, जिन्हें रोकने जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही, यही कारण है कि धड़ल्ले से शराब तस्कर गांव गांव में सक्रिय हैं और आसानी से शराब की खेप पहुंचा रहे हैं। गांव में आसानी से शराब उपलब्ध होने के चलते युवा पीढ़ी सहित बच्चे भी अवैध शराब की गिरफ्त में आते जा रहे है,बावजूद जिम्मेदारों द्वारा शराब तस्करों के ऊपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती, जिससे दिनोंदिन अवैध शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द अवैध शराब पर रोक लगाकर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है, ताकि युवा पीढ़ी सहित बच्चों को नशे की लत से बचाया जा सके। अवैध शराब पकड़वाने की कार्यवाही में शिवसेना के बजाग ब्लॉक अध्यक्ष बबलू गौतम,बद्री गौतम, उमेश गौतम,रविन्द्र गौतम,संजू पड़वार,बलदाऊ गौतत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
