सासंद और विधायकों ने क्षय रोगियों को सौंपी पोषण पोटली, कहा 2027 तक टीवी मुक्त होगा भारत; जाने मामला

कटनी जबलपुर दर्पण । कटनी पहुंचे सांसद वीडी शर्मा ने जिला अस्पताल में आयोजित टीवी मुक्त अभियान में शामिल होकर सभी को फूड बास्केट भेंट करते हुए समाजसेवियों को बढ़ चढ़कर आगे आने की बात कही है। इस दौरान स्थानीय विधायक ने कटनी में तेजी से बढ़ते टीवी मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी जांच करवाने की बात कही है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2027 तक देश को टीवी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है इसके लिए उन्होंने शासन स्तर पर अनेकों अभियान चलाने के साथ ही टीवी पेशेंट को राहत देने के लिए टीवी उन्मूलन योजना चलाई है। जिसमें उन्हें प्रति एक हजार पीड़ित की देते हुए उन्हें समाजसेवियों की मदद से फूड बास्केट सौंपा जा रहा हैं जिसमें आटा, चावल, गुड़, चना समेत अन्य पोषण आहार शामिल है। विधायक संदीप जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी के टीवी मुक्त भारत का सपने को साकार करने के लिए जिला अस्पताल में टीवी उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सांसद वीडी शर्मा भी शामिल हुए है। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि जिले में माइनिंग और उद्योग से क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण बढ़ रहा है जिससे लोगों में टीवी जैसी गंभीर बीमारी पनप रही है। मेरे द्वारा टीवी की जांच के लिए एक विशेष मशीन जिला अस्पताल को सौंपी गई है जिससे उनकी आसानी से जांच की जा सकती है। फिलहाल चिंता ये है इस टीवी जैसी गंभीर बीमारी को रोका कैसे जाए।



