निषादराज जयंती में सहयोग करने वाले साथियों का स्वागत
जबलपुर दर्पण। नेशनल एसोसिएशन आफ फिशरमैन राष्ट्रीय निषाद संघ मध्य प्रदेश जबलपुर द्वारा दिनांक 9 अप्रैल रविवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निषादराज जयंती में सहयोग करने वाले साथियों का स्वागत पश्चात नगर, जिला, संभाग, और प्रदेश टीम का पुनर्गठन किया गया. नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आरआर नाविक द्वारा शपथ दिलाई गई l नव गठित प्रदेश टीम में आरआर नाविक (अध्यक्ष) राजेंद्र केवट को( महासचिव) उपाध्यक्ष – अरविंद केवट और सचिव – हरीश केवट, प्रकाश माझी, राम गोपाल केवट और कोषाध्यक्ष – राम प्रसाद केवट सहित प्रदेश कार्यकारिणी में महेश बावनिया(खंडवा) इंदल बर्मन (नरसिंहपुर) राजेश रैकवार (भोपाल) प्रेम नारायण( ग्वालियर), शुभेंद्र सोंधिया( रीवा ) शिवचरण बर्मन (शहडोल) पंकज (बुरहानपुर) श्रीमती नीलम केवट, आचार्य राजकुमार बर्मन, विजय आनंदकेवट, रवि सोंधिया, आदि को सम्मिलित किया गया संभाग टीम में अशोक सोंधिया, टी सी नाविक, धर्मेंद्र रैकवार, रवि किशन सोंधिया आदि जिला टीम में संतोष रैकवार, महेश केवट, राजेश सोंधिया, शिव भोला निषाद, तुला राम केवट, श्यामसुंदर रैकवार आदि और नगर टीम में दिलीप रैकवार, प्रेम लाल केवट, संतोष केवट, राहुल सोंधिया आदि को सम्मिलित किया गया l संस्था के अध्यक्ष द्वारा नवनियुक्त साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सभी सामाजिक संस्थाओं से समन्वय बनाकर काम करना है और किसी भी संस्था के प्रति दुरा भाव या नकारात्मक टिप्पणी नहीं करनी है आगामी कार्यक्रम हम अध्ययनरत छात्र छात्रों के प्रोत्साहन से संबंधित करेंगे l पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक प्रगति प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करने संबंधी होगा इस कार्यक्रम के संबंध में संस्था द्वारा प्रपत्र का वितरण किया गया जिसमें सभी सामाजिक साथियों ने इस पुरस्कार योजना की प्रशंसा करते हुए इस प्रपत्र को अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।