सीएमओ भवन निर्माण में पुराना लोहा लगाकर, लाखों रू गटकने की फिराक में बिल्डर्स
क्या घटिया निर्माण वाली बिल्डिंग में, चैन की नींद सो सकेंगे सीएमओ
बिल्डर्स की तानाशाही को लेकर लामबंद हुए पार्षद
पाटन,जबलपुर दर्पण। जिले की पाटन विधान सभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर हमेशा से ही प्रश्नचिन्ह लगता रहा है। कई तो ऐसे चौकाने वाले मामले सामने आय है निर्माण के दौरान ही निर्माणधीन बिल्डिंग नाला, नाली, नहरे, रोड़ धराशाई हुए है और संबंधित विभाग चुप्पी साध लेते है। आज पाटन निकाय से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। पाटन में सीएमओ आवास की बिल्डिंग का कार्यादेश क्र.1887 दिनांक 31.10.2022 जो 8617282.00 लाख रूपए की लागत से निर्मित सीएमओ आवास का ठेका एस कुमार बिल्डर्स प्रो शैलेश कुमार चौरसिया नर्मदा रोड जबलपुर को मिला था इनके द्वारा पुरानी बिल्डिंग के डिस्मेंटल से निकले लोहे के सरिया को नई बिल्डिंग के कालम में इस्तेमाल किया जा रहा था तभी अचानक वार्ड न 14 के पार्षद को जैसी ही इस फर्जीवाड़े की भनक लगी वे तत्काल मौके पर पहुंच गए और ठेकेदार के सुपरवाइजर से पुराने लोहे की सरिया को निकालकर नई सरिया लगाने की बात जैसे ही पार्षद ने कही, यह बात सुनते ही ठेकेदार का सुपरवाइजर भड़क गया और बोला, लोहा कभी पुराना नहीं होता, पुराना लोहा तो और मजबूत होता है। उसके बाद पार्षद के द्वारा रेत, गिट्टी और फ्लाई ऐश ईट की घटिया क्वालिटी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई तो बोला इस साईड का सारा काम उच्च क्वालिटी का चल रहा है और क्षेत्रीय विधायक की धमकी देने लगा और आनन-फानन में पुराने लोहे से बने कालमो की तय माप से कम सीमेंट लगाकर ढलाई करा दी यदि घटिया निर्माण करने वाले चोर ठेकेदार जनता से चुने विधायक की धमकी पार्षद गणों एवं क्षेत्रीय नागरिकों को देने लगे तब ऐसी स्थिति में क्षेत्र की जनता का क्या होगा यह सोचने वाला प्रश्न है..!
“साहब” कब करेंगे दबंग ठेकेदार की जांच…
निकाय के स्वामित्व वाली पंप हाउस की पुरानी बिल्डिंग के डिस्मेंटल से निकला पुराना मटेरियल गायब हो गया है और आपका चहेता ठेकेदार एस.कुमार बिल्डर्स सीएमओ आवास में उक्त मटेरियल का इस्तेमाल करके जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि को आंखे दिखा रहा है। घटिया निर्माण की वजह से सीएमओ आवास की बिल्डिंग यदि धराशाई हो जाय तब ऐसी सूरत में इसका दोष किस पर थोपने का मसौदा आपने तैयार किया है। इस तरह निकाय का चुप रहना कई संदेह को जन्म दे रहा है।
इनका कहना है
परिषद के इंजी.राहुल साहू से पंप हाउस कैम्पस में निर्मित सीएमओ आवास के घटिया निर्माण के संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है उक्त मामले की जांच के उपरांत एस.कुमार बिल्डर्स पर सक्त कार्यवाही की जाएगी।
घटिया निर्माण को लेकर लामबंद हुए पार्षद
पाटन निकाय क्षेत्र में होने वाले निर्माण कार्य में कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंग ठेकेदारों के द्वारा परिषद क्षेत्र में घटिया निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर परिषद के सदन में बार-बार पार्षद गणों ने आवाज उठाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई यदि निकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन कार्यों पर तत्काल रोक नहीं लाई गई तो सभी पार्षद लामबंद होकर घटिया निर्माण के विरुद्ध आंदोलन करने मजबूर होगे…!