देशी शराब दुकान के सामने से निकलकर स्कूल जाने को मजबूर विद्यार्थी

पाटन संवादाता। पाटन से जबलपुर की ओर जाने पर उडना तिगडा से भेड़ाघाट रोड पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय उड़ना मैं अध्यापन करने वाले बालक बालिकाए एवं स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाएं मेन रोड पर स्थित देसी शराब दुकान से आय दिन परेशान रहते हैं उक्त दुकान सुबह 7:00 बजे से रात में 11:00 बजे तक खुली रहती है, सुबह स्कूल लगने के समय दुकान पर शराबियों का डेरा जमा रहता है और वही से विद्यालय जाने वाले बालक बालिकाओं का निकलना होता है उक्त दुकान को स्थानांतरण करने के लिए कई बार ग्रामीणों जनो ने प्रयास किया परंतु आज दिनांक तक उपरोक्त दुकान वहीं पर स्थापित है चूकी देशी शराब दुकान से लगभग 500 मीटर की दूरी पर विद्यालय संचालित हो रहा है जबकि स्कूल के आस पास इस तरह के नशे से संबधित दुकान नही होना चाहिए एव शाम होते ही स्कूल प्रांगण मे और आस पास शराब पीने वालो का जमावड़ा लगा रहता है । जिसके पानी के पाउच डिस्पोजल गिलास एव इससे संबंधित अन्य चीजे आज भी स्कूल प्रांगण मे देखी जा सकती है । वहीं स्कूल से चंद किलोमीटर की दूरी पर पाटन तहसील मे प्रशासन के सभी बड़े अधिकारियों का मुख्यालय पाटन होने के बाबजूद भी उक्त दुकान स्कूल से चंद कदमो की दूरी पर संचालित होने की जानकारी होने के बाद भी प्रशांसन का इस ओर ध्यान ना देना चिन्ता का विषय है विद्यालय में आने वाले बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रशासन को उक्त दुकान को स्थानांतरण कराने के निर्देश देना चाहिये शराब दुकान के स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों द्वारा एवं सरस्वती शिशु मंदिर की वरिष्ठ अधिकारियों ने काफी प्रयास किया परन्तु शराब कारोबारियों की ऊंची पहुंच के चलते आज तक उक्त दुकान वहीं पर स्थित है इस कारण से अतिशीघ्र से शीघ्र दुकान को किसी अन्य जगह सिप्ट किया जाये ।



